Bijapur Naxal Attack : नक्स्लियों के बिछाए बम का सुअर ने दबाया बटन और बच गए जवान

Bijapur Naxal Attack : नक्स्लियों के बिछाए बम का सुअर ने दबाया बटन और बच गए जवान

bijapur naxal attack, ied blast by naxal in bijapur, pig save jawan from naxal attack,

bijapur naxal attack

Bijapur Naxal Attack : सुअर केे इस काम से एक तरह से जवान भी नक्सल हमले से बच गए

राजेश झाड़ी/बीजापुर। Bijapur Naxal Attack : कभी कभी जाने-अनजाने अच्छे काम हो जाते हैं। ये इंसानों के साथ ही नहीं बल्कि जानवरों के साथ भी होता है। बीजापुर (bijapur naxal attack) के एक सुअर की ही बात कर लेते हैं, जिसने रविवार 17 जनवरी को जाने-अनजाने में ही सही जवानों के लिए बेहद अहम काम कर दिया। उसने जवानों की जान बचा ली वहीं जिले में ही एक अन्य स्थान पर हुई मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है।

सुअर केे इस काम से एक तरह से जवान भी नक्सल हमले से बच गए। दरअसल गंगालूर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य को पुलिस के जवानों द्वारा सुरक्षा दी जाती है। लेकिन नक्सलियों ने इन्हीं जवानों को अपने टारगेट पर रख लिया था। पुसनार देवीपारा के पास सड़क से 100 मीटर की दूरी पर पगडंडी पर आईईडी डायरेक्शन बम लगा दिया था। इसका प्रशेर स्विच कुछ दूरी पर लगाया गया था।

नक्सलियों की प्लानिंग यह थी कि जैसे ही जवान यहां से गुजरते वे प्रेशर स्विच दबाकर आईईडी डायरेक्शन बम को ब्लास्ट कर देते। लेकिन सुअर ने उनके इस नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। अचानक इस प्रेशर स्विच पर गांव के ही पालतू सुअर का पैर बैठ गया जिससे ब्लास्ट हो गया और जवान बड़े नुकसान से बच गए। विस्फोट होते ही सुअर मौके से भाग गया। वह भी सुरक्षित है। मौके से 02 टिफीन बम व डाइरेक्शन बम तथा 50 किग्रा वजन के स्पाइक (लोहे की नुकीली छड़ें) बरामद किये गये।

सड़क निर्माण कार्य सुरक्षा के लिए थाने से निकली थी टीम

उल्लेखनीय है कि थाना गंगालूर से जिला पुलिस बल, डीआरजी पोद्दापारा कैंप से और छसबल की टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा देने हेतु निकली थी। गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार-बेचापाल रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुचाने एवं पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिये आए दिन मार्ग पर आईईडी लगाये जा रहे हैं। लेकिन पुलिस बल द्वारा लगातर नक्सलियों के मंसुबो को विफल करते हुये विकास कार्यो में सुरक्षा प्रदान की जा रही है।


मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर


बीजापुर में शनिवार देर शाम हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली का नाम सायबो उर्फ सायबी उर्फ रानू है। वह फरसेगढ़ एक्शन टीम कमांडर/ फरसेगढ़ एसओएस डिप्टी कमाण्डर था। मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस ने पिस्टल, राउंड, तीर, बम एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। घटना कुटरू थानाक्षेत्र की है। मृत नक्सली के खिलाफ थाना कुटरू, फरसेगढ़, बेदरे, भोपालपटनम में कई अपराध दर्ज थे और पुलिस को इसकी तलाश थी। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारी और स्थाई वारंट लंबित थे। बीजापुर पुलिस अधीक्षक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *