BIG BREAKING: ED Got A Big Blow ; शराब होलोग्राम मामले में FIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

BIG BREAKING: ED Got A Big Blow ; शराब होलोग्राम मामले में FIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

ED Got A Big Blow ;

ED Got A Big Blow ;

0 एफआईआर में दर्ज लोगों की नहीं होगी गिरफ्तारी

नई दिल्ली/नवप्रदेश डेस्क। ED Got A Big Blow ; 7 अगस्त 2023 ईडी को फिर लगा है तगड़ा झटका शराब कथित नकली होलोग्राम मामले में ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में दर्ज FIR पर सुप्रीम कोर्ट ने केस से जुड़े सभी लोगों को बड़ी राहत दी है। याचिकाकर्ताओं के पक्ष में बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट डबल बेंच ने इस FIR में दर्ज सभी लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस तरह सुप्रीम कोर्ट से ED को एक बार फिर तगड़ा झटका मिला है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नो कर्सिव स्टेप्स ED Got A Big Blow ; यानी किसी भी प्रकार की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कौल और जस्टिस सुधांशु धुलिया की डबल बेंच ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद राहत भरा फैसला सुनाया है।

बता दें कि इस मामले में छत्तीसगढ़ के स्पेशल सेक्रेटरी एक्साइज, एक्साइज कमिश्नर समेत 5 लोगों के खिलाफ नोएडा के थाना कासना में केस दर्ज किया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए यह कोर्ट ने यह अहम निर्णय लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *