Baloda Bazar में मां-पिता व बेटे की हत्या, बेटी की जान बच गई क्योंकि... |

Baloda Bazar में मां-पिता व बेटे की हत्या, बेटी की जान बच गई क्योंकि…

baloda bazar, triple murder, palari police station, navpradesh,

baloda bazar triple murder

बलौदाबाजार/नवप्रदेश। बलौदाबाजार (baloda bazar triple murder) ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पलारी (palari police station) थानांतर्गत छेरकडी (स) गांव में अज्ञात आरोपियों ने इस वारदा को अंजाम दिया है। बलौदाबाजार (baloda bazar triple murder) के इस मामले में पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर मां-पिता व बेटे की हत्या की है।

लोग रविवार की रात को टीवी सीरीयल देख कर सोए थे। अचानक देर रात करबी 1 बजे अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर तीनों की हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पलारी (palari police station) थाने के एएसआई जगसिंह ठाकुर ने नवप्रदेश को बताया कि मृतकों के नाम देवेंद्र साहू (45) महेश्ववरी साहू (40) व यशवंत साहू (16) शमिल हैं। इस मामलेे को लेकर खास बात यह है कि देवेंद्र साहू व उनके छोटे भाई का परिवार एक ही घर में रहते हैं। दोनों के कमरों के बीच में घर के जानवरों के लिए बना तबेला है। घटना के वक्त देवेंद्र के पिता छत के ऊपर सोए हुए थे।

…तो शायद एक और निर्दोष की जाती जान

एएसआई ठाकुर के मुताबिक, वारदात के वक्त देवेंद्र की 18 साल की बेटी अपने चाचा-चाची के कमरे में दादी के साथ सोई हुई थी। यदि वह अपने माता-पिता के कमरे में ही सोई होती तो शायद हत्यारे के निशाने पर वह भी आ सकती थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सबके सिर पर वार किए हैं। वारदात में मृत महिला के शरीर पर Óयादा जख्मों केे Óयादा निशान है।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब तक हत्या के कारणों को पता नहीं चल सका है। पुलिए जांच में लगी है। आरोपियों का सुराग लगाया जा रहा है।
-जगसिंह ठाकुर, एएसआई, पलारी थाना, बलौदाबाजार

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *