ससुर ने की बहू की हत्या, पति की पुलिस से शिकायत को लेकर नाराज था ससुर

ससुर ने की बहू की हत्या, पति की पुलिस से शिकायत को लेकर नाराज था ससुर

नवप्रदेश संवाददाता
बैकुंठपुर। पारिवारिक विवाद पर ससुर ने अपनी बहू की हथियार से की हत्या कर दी। मां की हत्या के बाद 3 साल के मासूम के सर से मां का साया उठ गया। पुलिस ने शाम हो जाने की वजह से बुधवार को मृतका का पीएम कराया। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्व कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया गया है। मिली जानकारी अनुशार मृतिका युवती ने 5/6 साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। जहां शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों से छोटी छोटी बात पर विवाद होता रहता था। वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी तथा ससुराल में ही पति व 3 साल के बेटे के साथ रहती थी। मंगलवार की दोपहर उसकी लाश कमरे में पड़ी मिली जहा सूचना पर पुलिश पहुँची व शव का पंचनामा कर जिला हॉस्पिटल पर पीएम के लिए भेजा गया वही इस मामले में पुलिस ने उसके ससुर को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है। पूरी संभावना जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद में वजह से ही ससुर ने ही सब्बल से वार कर उसे मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति से सोमवार को ही विवाद हुआ था। इसके बाद उसने पति को पुलिस में शिकायत कर हवालात में भिजवा दिया था। इससे ससुर नाराज था। जिस वजह से हत्या को अंजाम देने की बात कही जा रही वही पुलिस ने इस मामले में मामला पंजीबद्व कर हर पहलू को लेकर मामले की विवेचना में जुटी है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक-1 छिंदडांड़ निवासी मयूरी जैन पति जितेंद्र कुमार (25) की पारिवारिक विवाद के कारण मंगलवार की दोपहर करीब 2-3 बजे के बीच हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।वही पुलिस ने हत्या के आरोप में ससुर विनोद कुमार पटवा को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की स्टील फर्नीचर (आलमारी, कूलर, पेटी) की दुकान है। मृतका चरचा कॉलरी में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थी। गौरतलब है कि मृतका का 5-6 साल पूर्व प्रेम विवाह हुआ था और 3 साल का एक बेटा है।वहीं पिछले कई साल से पति-पत्नी व परिवार के बीच आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती थी और मामला थाने तक पहुंच चुका है। हत्या के बाद मृतिका का शव उसके कमरे में ही पड़ा था।
परिवार से अलग रहते थे पति-पत्नी
मयूरी जैन अपने पति-बच्चे को लेकर परिवार से अलग ससुर के मकान के दो कमरे में ही रहती थी। उनका परिवार में आना-जाना लगा रहता था। बहू के स्कूल जाने के बाद पोते की देखरेख परिवार के सभी सदस्य करते थे। ऐसी चर्चा है कि घटना के एक दिन पहले ही पारिवारिक विवाद के कारण शिक्षिका ने अपने पति को हवालात में बंद करवा दिया था। इस बात को लेकर तथा पूर्व से चले आ रहे विवाद से ससुर नाराज था जिस कारण इस वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही वही पुलिस इस मामले में मिल रहे सभी पहलू को लेकर जाच कर रही जहा मिले सबूत के आधार पर ससुर को हिरासत में लेने की बात कही वही जाच के पश्चात इस मामले का खुलासा करने की बात कही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *