अयोध्या: गर्भगृह में विराजमान हुए भगवान राम, देखें भगवान राम की पहली तस्वीर….

अयोध्या: गर्भगृह में विराजमान हुए भगवान राम, देखें भगवान राम की पहली तस्वीर….

Ayodhya: Lord Ram seated in the sanctum sanctorum, see the first picture of Lord Ram….

Ayodhya

-23 जनवरी से प्रभू श्री राम का दर्शन कर सकेंगे आम लोग

अयोध्या। Ayodhya: राममंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए रामलाल की पहली तस्वीर सामने आ गई है। भगवान राम के अनुष्ठान के अनुसार भगवान की आंखों पर पट्टी बांधी हुई है। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे। वहीं 23 जनवरी से देश की जनता प्रभू श्रीराम का दर्शन कर सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम लला की मूर्ति को स्थापित करने में चार घंटे से ज्यादा का समय लगा। वहीं मंत्रोच्चा विधि, पूजन विधि के साथ भगवान राम की मूर्ति को आसन पर विराजित किया गया। इस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट के सभी महत्वपूर्ण लोग व मूर्तिकार योगीराज और कई संत इस अवसर पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed