Attack On PM : बड़ी खबर, प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान हुआ धमाका, मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची पीएम की जान, देखें वीडियो....

Attack On PM : बड़ी खबर, प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान हुआ धमाका, मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची पीएम की जान, देखें वीडियो….

नई दिल्ली, नवप्रदेश। जापान में एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। शनिवार को जापान के वाकायामा शहर में पीएम के भाषण के दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई। वहीं पीएम को भी बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला (Attack On PM) गया।

दरअसल, खबरों के मानें तो पीएम फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने वाले थे, इसके ठीक पहले जोरदार धमाका हुआ। बताया जाता है कि नेता पर स्मोक बम  या कहें कि पाइप बम फेंका गया था। बताया जा रहा है कि लोग वहां पर जमा थे और विस्फोट के बाद वे इधर उधर आश्रय पाने के लिए दौड़ने लगे।

इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ लिया है। किशिदा इस हादसे में बाल बाल बच गए हैं। द जापान टाइम्स के अनुसार वे सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देने वाले (Attack On PM) थे।

https://twitter.com/yukiko_070/status/1647068891536048128

सोशल मीडिया पर इस धमाके का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ देखा और सुना जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग और कैमरा हाथ में लिए मीडियाकर्मी भाषणस्थल पर मौजूद थे, तभी धमाके की एक जोरदार आवाज आती है और लोग चिल्लाते हुए घबराकर इधर उधर भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश में जुट जाते (Attack On PM) हैं।

जापान में यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह से किसी प्रधानमंत्री पर हमला करने के उद्देश्य से कारस्तानी की गई हो। इससे पहले भी ऐसा हादसा जापान में हो चुका है जब जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे भाषण दे रहे थे। तभी हमलावर ने उन पर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, पर वे नहीं बच पाए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *