Amritpal's Wife : अमृतपाल की पत्नी ऐसे भाग रहा था लंदन...पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा, फिर तो...?

Amritpal’s Wife : अमृतपाल की पत्नी ऐसे भाग रहा था लंदन…पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा, फिर तो…?

Amritpal's Wife: Amritpal's wife was running away like this in London... Police caught her at the airport, then...?

Amritpal's Wife

अमृतसर/नवप्रदेश। Amritpal’s Wife : खालिस्तान समर्थक व अलगाववादी अमृतपात सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। बताया गया कि किरणदीप कौर एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी। वहीं अब एयरपोर्ट पर ही पंजाब पुलिस की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।

10 फरवरी को हुई थी अमृतपाल से शादी

बता दें कि किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप और अमृतपाल (Amritpal’s Wife) की शादी 10 फरवरी को हुई थी। पुलिस अमृतपाल की पत्नी से न केवल उसके पति के ठिकाने के बारे में बल्कि उसके काम के बारे में भी पूछताछ कर रही है। किरणदीप कौर अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) के संपर्क में थी। 2020 में यूके (UK) में पुलिस की रडार आ गई थी।

कहां छिपा हो सकता है अमृतपाल

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह (Amritpal’s Wife) को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है। बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चल रहा है। भगोड़े अमृतपाल के कई साथियों को भी दबोचा जा चुका है, लेकिन वो अभी तक पुलिस के हाथों से बाहर है। तीन दिन पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि वर्तमान में अमृतपाल सिंह पुलिस से छिपते हुए अमृतसर व तरनतारन के आसपास के इलाके में कहीं छिपा बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *