Strange Death : बहन की मौत की खबर सुनते ही भाई ने भी चिता में कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

Strange Death : बहन की मौत की खबर सुनते ही भाई ने भी चिता में कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

Strange Death,

सागर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के सागर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बहन की मौत के बाद जब बहन का अंतिम संस्कार (Strange Death) हुआ तो भाई भी उस आग में कूद गया।

गांव वालों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी, जिसके बाद घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे और भाई को अस्पताल ले जाते वक्त उसने भी बीच रास्ते में ही दम (Strange Death) तोड़ दिया।

प्रीति (21) गुरुवार शाम 6 बजे वह खेत पर गई थी, लेकिन तीन घंटे तक वापस नहीं आई। ज्योति के बड़े भाई शेरसिंह ठाकुर ने बताया कि खेत पर सब्जियां लगी हैं।

ज्योति शाम को सब्जियां लेने के लिए जाती थी, लेकिन देर तक नहीं लौटी तो हमने सोचा किसी सहेली के घर गई होगी। फिर गांव में रात 12 बजे तक तलाश की लेकिन पता नहीं (Strange Death) चला।

शुक्रवार सुबह 9 बजे ज्योति के पिता भोले सिंह खेत गए। उन्हें अंदेशा हुआ कि ज्योति कुएं में न गिर गई हो तो कुएं में मोटर लगाकर पानी खाली कराया। दो घंटे बाद 11 बजे कुएं में ज्योति के कपड़े दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने ज्योति का शव कुएं से बाहर निकाला और पीएम के लिए भेजा। इसकी खबर ज्योति के धार में रह रहे चचेरे भाई करण ठाकुर (18) को लगी तो वह बाइक से सागर के लिए निकल पड़ा।

बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया पोस्टमॉर्टम के बाद ज्योति का शव परिजन को शुक्रवार शाम को सौंप दिया। इसके बाद परिजन ने गांव के पास ही श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया।

ज्योति के बड़े भाई शेर सिंह ने बताया शुक्रवार शाम 6 बजे अंतिम संस्कार के बाद गांव के सभी लोग घर लौट आए। तब तक करण ठाकुर वहां नहीं पहुंचा था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *