Meet-Up : CM का On The Spot फैसला, रिश्वतखोर पटवारी निलंबित |

Meet-Up : CM का On The Spot फैसला, रिश्वतखोर पटवारी निलंबित

Meet-Up: CM's On The Spot verdict, Bribery Patwari suspended

Meet-Up

रायपुर/नवप्रदेश। Meet-Up : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सूरजपुर जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने रघुनाथ नगर में पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई।

लोगों ने की पटवारी की शिकायत

आस-पास के गांवों से हजारों लोग मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने पटवारी की जमकर शिकायत की। जनता ने बताया कि पटवारी लोगों से खूब वसूली करता है। हर छोटे-मोटे काम के बदले रिश्वत मांगता है। मुख्यमंत्री ने भी बड़े गौर से लोगों की शिकायतों को सुना और कर दिया मौके पर फैसला। रिश्वतखोर पटवारी पन्नेलाल सोनवानी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।

लोगों ने (Meet-Up) पटवारी पन्नेलाल सोनवानी का नाम लेकर बताया कि वे लोगों से पैसे लेकर काम करता है। इसके बाद CM ऑन द स्पॉट फैसला सुनाते हुए पटवारी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। ये घूसखोर पटवारी ग्राम केन्वारी में पदस्थ था।

कॉलेज खोलने और स्टेडियम बनाने की घोषणा

इस चौापाल में मुख्यमंत्री से गांव के युवाओं ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने इस मांग को स्वीकार करते हुए रघुनाथ नगर में कॉलेज खोलने और स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा वाड्रफनगर में लिंक कोर्ट की स्थापना की घोषणा भी की गई।

एक्स रे मशीन का किया लोकार्पण

रघुनाथनगर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इलाज कराने आए लोगों से मुलाकात की। यहां उन्होंने एक्स रे मशीन का लोकार्पण भी किया। साथ ही प्रसूता प्रभादेवी को जननी सुरक्षा योजना का चेक और बेटी का जन्म प्रमाण पत्र भी दिया।

मुख्यमंत्री ने रघुनाथनगर (Meet-Up) के तहसील दफ्तार का जायजा लिया। मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के बाद ही रघुनाथनगर को तहसील बनाया गया है। राजस्व प्रकरणों के बारे में मुख्यमंत्री ने प्रभारी तहसीलदार से जानकारी ली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *