370 हटाए जाने के विरोध में अब नक्सली, RSS कायकर्ता को मार डाला

370 हटाए जाने के विरोध में अब नक्सली, RSS कायकर्ता को मार डाला

naxals, police informant, suspicion, teacher, kill, navpradesh

naxals

जगदलपुर/नवप्रदेश। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (article 370) हटाए जाने के विरोध में नक्सलियों (naxals) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (rss) के कार्यकर्ता को मौत के घाट (kill)  उतार दिया। मंगलवार रात का यह मामला कांकेेर जिल के दुर्गकोंदल थानाक्षेत्र का है। मृतक का नाम दादूसिंह कोरेटिया है।

नक्सलियों (naxals) ने उसकी कुल्हाड़ी व गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही मौके पर बड़ पैमाने पर बैनर व पोस्टर फेंके, जिसमें लिखा है-‘आरएसएस-भाजपा ने तानाशाही व हिटलरशाही दिखाते हुए कश्मीरियों को मिले संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर अनुच्छेद 370 (article 370) व 35ए को खत्म कर दिया।

दादू सिंह आरएसएस (rss) का सक्रिय प्रचारक हैं। वह ऐसे संगठन से जुड़कर क्षेत्र में गुंडे लोगों की मदद से लोगों को डरा धमका कर आदिवासी विरोधी काम कर रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी गई।’

पर्चों में अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में 30 अगस्त को भारत बंद का आह्वान भी किया गया है। नक्सलियों की बस्तर डिविजन कमेटी ने ये पर्चा दादूसिंह कोरेटिया के घर के चारों ओर फेंका है।

1 thought on “370 हटाए जाने के विरोध में अब नक्सली, RSS कायकर्ता को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *