गौरव सम्मान से सम्मानित हुई पंडरिया MLA ममता चंद्राकर
कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज Chhattisgarh Pradesh Kurmi Kshatriya Society के द्वारा कलामंदिर सिविक सेंटर भिलाई (Civic Center Bhilai) में गौरव सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें समाज के उन लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने अलग-अलग क्षेत्रों में समाज का मान बढ़ाया उन्हें आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सम्मानित किया कबीरधाम जिले की पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर MLA Mamta Chandrakar को सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठजनों ने विधायक ममता चंद्राकर MLA Mamta Chandrakar को इस सम्मान के लिए बधाई भी दिया वही समाज के हर क्षेत्र में अच्छा करने वाले समाज के बंधुओं को भी सम्मानित किया गया समाज गौरव सम्मान समारोह का आयोजन भिलाई में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बंधु जन उपस्थित हुए और सम्मानित होने वालों को बधाई दी गई।