Actress Motherhood : पहला बच्चा एक माह का भी नहीं हुआ और ये अभिनेत्री दूसरे के लिए तैयार

Actress Motherhood : पहला बच्चा एक माह का भी नहीं हुआ और ये अभिनेत्री दूसरे के लिए तैयार

Actress Motherhood, actress anita hasnandani want second baby, navpradesh,

actress motherhood

Actress Motherhood : दूसरे बच्चे के लिए अपनी इच्छा सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की है

मुंबई। Actress Motherhood : आमतौर पर पहले बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता दूसरे बच्चे के लिए कुछ वर्षों का ब्रेक लेते हैं। दो बच्चों के जन्म में अंतर होना जरूरी है इसके मद्देनजर प्लानिंग भी करते हैं। लेकिन एक अभिनेत्री ऐसी हैं जिनका बच्चा अभी एक माह का भी होने को है और वे दूसरे बच्चे के लिए तैयार है।

इस अभिनेत्री (Actress Motherhood) का नाम है अनिता हसनंदानी। अनिता ने दूसरे बच्चे के लिए अपनी इच्छा सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की है। वो अपनी प्रेग्रेंसी के दौरान के बेबी बंप को याद कर रही है। अनिता ने अपनी प्रेग्रेंसी के दौरान का एक फोटा इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमे उनके पति रोहित रेड्डी ने उनके पेट पर हाथ रखा हुआ है।

ये फोटो शेयर करते हुए अनिता ने लिखा है- प्रेग्रेंसी के दौरान के मेरे पेट की मुझे याद आ रही है। मेरे पास अब ऐसा पेट नहीं है ऐसा नहीं है, लेकिन ये उतना सुंदर नहीं है।

मैं अब दूसरे बच्चे के लिए तैयार हूं। रोहित रेड्डी ने हाल ही में अनिता रेड्डी को अनफॉलो किया है। यह कैप्शन लिखते हुए उसने बताया है कि वह दूसरे बच्चे के लिए तैयार है। अनिता की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *