BIG BREAKING : देश में कोराना कहर का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 9... |

BIG BREAKING : देश में कोराना कहर का नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 9…

raipur, corona infected, police, navpradesh,

raipur, corona infected, police,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona) अपने कहर का लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है। देश (india) में एक ही दिन में (single day) कोरोना के करीब 9 हजार मामले सामने आए हैं। सरकारी आंकड़े के मुताबिक 8909 नए पॉजिटिव (new positive cases) केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार की सुबह तक देश (india) में बीते 24 घंटे में कोरोना (corona) के 8909 नए पॉजिटिव (new positive cases) केस सामने आए हैं। यह एक ही दिन (single day) में नए मरीजों का अब तक सर्वोच्च आंकड़ा है।

इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ 2 लाख 7 हजार 615 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5815 हो गया है। वहीं देश में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या अब 1 लाख 1 हजार 497 हो गई है। जबकि 1 लाख 303 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *