अलीबाग के तट से टकराया निसर्ग तूफान, उखड़े कई पेड़, बिल्डिंगें…

अलीबाग के तट से टकराया निसर्ग तूफान, उखड़े कई पेड़, बिल्डिंगें…

cyclone nisarg, alibagh, landfall, navpradesh,

cyclone nisarg

मुंबई/नवप्रदेश। चक्रवाती तूफान निसर्ग (cyclone nisarg) अलीबाग (alibagh) के तट से टकरा गया (landfall) है। तूफान निसर्ग (cyclone nisarg) लगातार अब मुंबई की ओर बढ़ रहा है। तूफान की रफ्तार 110-120 किमी/घंटा बताई जा रही है। इसकी वजह से कई जगह पेड़ उखड़कर गिर गए।

कुछ बिल्डिंग के ऊपर की टीन की छतें भी उड़ गईं। तूफान के अलीबाग (alibagh) के तट से टकराने (landfall) से पहले ही महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई थी। कई जगह पेड़ उखड़कर गिरे पड़े हैं। वहीं समुद्र में तेज लहर के चलते रत्नागिरी में जहाज में फंस गया।

बृहनमुंबई महानगरपालिका ने लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है। कई जगह धारा 144 लगा दी गई है।

तूफान के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन भी सीमित कर दिया गया है। ऐहतियात समुद्र तट के इलाकों के लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। महाराष्ट्र और गुजरात में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *