Pakistan में जिन हिंदुओं को रखा राशन से वंचित, उनके लिए अफरीदी की ये मुहिम

Pakistan में जिन हिंदुओं को रखा राशन से वंचित, उनके लिए अफरीदी की ये मुहिम

Pakistan, corona, afridi helping hindus in pakistan, ration denied to hindus in pakistan, navpradesh,

pakistan corona, afridi helping hindus in pakistan

इस्लामाबाद/नवप्रदेश। पाकिस्तान (pakistan) में भी कोरोना (corona) तेजी से फैल रहा है। लेकिन पाकिस्तान के पास संसाधन नहीं होने से वहां लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है। आलम ये है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को राशन तक नहीं दिया जा रहा।

कुछ दिन पहले पाकिस्तान (pakistan) के हिंदुओं को राशन (ration denied to hindus) देने से मना कर दिया गया था। लेकिन अब वहां हिंदुओं की मदद करने के लिए पाकिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी शाहीद अफरीदी (afridi helping hindus in pakistan) आगे आए हैं। अफरीदी अपनी संस्था के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त अनाद व दवा वितरण कर रहे हैं। इसके लिए अफरीदी ने ‘डोनेट करो ना’ अभियान चला रखा है।

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1244950113249898496?s=20

कोरोना (corona) संकट में इस अभियान के तहत अफरीदी (afridi helping hindus in pakistan) ने पाकिस्तान के हिंदू व ईसाई बस्तियों में जरूरतमंदों को अन्नदान किया है। अपने इस सामाजिक कार्य के फोटो अफरीदी ने सोशनल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं को राशन (ration denied to hindu) नहीं दिए जाने की खबरें आई थीं।

मानवाधिकार संगठन भी कर चुके विरोध

सिंध सरकार के रवैये का वहां के मानवाधिकार संगठनों ने भी विरोध किया था।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में भी कोरोना ने तबाही मचा रखी है।

वहां कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट नहीं मिलने के चलते ड्यूटी नहीं करने की भी चेतावनी थी।

हालांकि इसके बावजूद भी पाकिस्तानी सेना की ओर से सीमा पर संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed