BIG BREAKING: : माईक्रोसाफ्ट का सर्वर डाउन, दुनियाभर में हाहाकार, बैंक काम ठप्प, एयरलाइन्स उड़ाने बंद….

BIG BREAKING: : माईक्रोसाफ्ट का सर्वर डाउन, दुनियाभर में हाहाकार, बैंक काम ठप्प, एयरलाइन्स उड़ाने बंद….

BIG BREAKING: Microsoft server down, chaos across the world, bank operations halted, airline flights stopped...

Microsoft server down

-माईक्रोसाफ्ट के सर्वर ठप

नई दिल्ली। Microsoft server down: अचानक दुनियाभर में माइक्रोसाफ्ट का सर्वर डाउन हो गया जिससे बैंकिंग, एयरलाइन्स, मार्केट सहित अन्य कार्य ठप्प हो गए है। दुनियाभर में विंडोस में काम करने वाले लोगों के सिस्टम में ब्लू स्क्रीन दिखने लग गई है।

माइक्रोसाफ्ट के सर्वर डाउन होने से बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स और दुनिया भर के ऑनलाइन मार्केट, इमरजेंसी सर्विसेस पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है।

माइक्रोसाफ्ट कंपनी (Microsoft server down) के पिन मैसेज के अनुसार विंडोस में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (एरर) दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ये दिक्कत कुछ दिनों पहले हुए क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद से आ रही है। इस परेशानी का असर पुरी दुनिया में देखने को मिल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *