Brijmohan's Counterattack On Bhupesh Baghel : FIR पर बोले- ये भाजपा की साजिश नहीं, 'महादेव' का प्रकोप है

Brijmohan’s Counterattack On Bhupesh Baghel : FIR पर बोले- ये भाजपा की साजिश नहीं, ‘महादेव’ का प्रकोप है

Brijmohan's Counterattack On Bhupesh Baghel :

Brijmohan's Counterattack On Bhupesh Baghel :

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, महादेव का प्रकोप कांग्रेस पार्टी और पूर्व सीएम पर अब दिखाई देने लगा है

रायपुर/नवप्रदेश। Brijmohan’s Counterattack On Bhupesh Baghel : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उपर ईडी की FIR दर्ज होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे बीजेपी की साजिश बताया था। सोमवार को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, महादेव का प्रकोप कांग्रेस पार्टी और पूर्व सीएम पर अब दिखाई देने लगा है।

पूर्व सीएम चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रहे हैं। वे पहले रायपुर से भाग कर राजनादगांव गए और फिर सीना जोरी करने के लिए वापस रायपुर आए। भूपेश बघेल को इतना डर क्यों सता रहा है? महादेव सट्टा एप पर पहली FIR तो उन्होंने ही कराई थी। लेकिन अब अपने ही बुने हुए जाल में खुद फंस गए है। जितने अफसरों पर FIR हुई उनके भूपेश से क्या संबंध हैं?

उन्होंने आगे कहा कि, शराब, कोयला और गौठान कई घोटाले हैं। अभी एक घोटाले की FIR में नाम आने पर घबरा गए। अभी तो और भी कई घोटाले सामने आयेंगे। भूपेश बघेल असीम दास के बयान को सही मानते हैं क्या? महादेव एप में शुभम सोनी का वीडियो आया था उस पर भूपेश बघेल क्यों कुछ नहीं बोलते हैं? इन्होने छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को बर्बाद करके उनके हक़ का पैसा खाने का काम किया है और क्या इनको न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *