BASLP में प्रवेश के लिए 22 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन,आवेदन पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध |

BASLP में प्रवेश के लिए 22 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन,आवेदन पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध

You can apply for admission in BASLP till November 22, the application form is available on the website

BASLP

रायपुर/नवप्रदेश। BASLP : पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय,(मेकाहारा) रायपुर के नाक, कान, गला रोग विभाग (ENT Department) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथॉलॉजी (BASLP – Bachelor of Audiology Speech Language Pathology) पाठ्यक्रम के 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए 22 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

पाठ्यक्रम संबंधी विवरणिका एवं आवेदन पत्र वेबसाइट raipurbaslp.org पर उपलब्ध है।

प्रवेश के लिए आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या सामान्य डाक द्वारा भेजा जा सकता है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र 24 नवम्बर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के कक्ष क्रमांक-244, द्वितीय तल, नाक, कान, गला रोग विभाग के BASLP इकाई में जमा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *