World Test Championship: कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा...? जानें

World Test Championship: कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा…? जानें

3 मैच अपने और 3 विदेशी सरजमी पर खेलेंगे

नई दिल्ली/नवप्रदेश। World Test Championship : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच बीते महीने हुए ICC World Test Championship 2021 का रोमांचक खेल हुआ। जिसमें न्यूज़ीलैण्ड टीम ने भारतीय टीम को मात देकर खिताब हासिल किया। भले ही खेलप्रेमी इससे निराश हुए लेकिन फिर भी उन्हें अगले शेड्यूल का इंतजार था। हालाँकि न्यूज़ीलैण्ड टीम की जीत के कुछ हफ्तों बाद ही अगले सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया है।

दुनियाभर में लोगों को हमेशा से क्रिकेट (World Test Championship) पसंदीदा खेल रहा, इसलिए खेल प्रेमियों को इसका इंतजार रहता है। अब ICC World Test Championship के अगले सत्र की शुरुवात अगले महीने यानी अगस्त को होगी। उम्मीद है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा।

कब, कहाँ और कितने मैच खेलेगी

ICC (World Test Championship) के अगले सत्र में टीम इंग्लैंड सबसे अधिक टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस नए शेड्यूल के अनुसार टीम इंग्लैंड कुल 22 मैच खेलने वाली है। वही टीम इंडिया नए शेड्यूल के अनुसार दुसरे नंबर पर है जो सर्वाधिक 19 मैच खेलने वाली है , टीम ओस्ट्रेलिया 18 मैच खेलेगी।

ICC World Test Championship के अगले सत्र में कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें न्यूज़ीलैण्ड, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल है।

सभी टीमों को 3 मैच अपने सरज़मी पर और 3 मैच विदेशी सरजमी पर खेलना है।

मुकाबला (World Test Championship) जितने पर विजेता टीम को 16 अंक प्राप्त होंगे, मैच ड्रा होने पर 4-4 अंक दोनों टीम को एवं मैच रद्द होने पर 6-6 अंक दोनों टीम को मिलने वाले है।

ICC (World Test Championship) के निर्धारित शेडियुल के मध्य में ही England का Ashes Series भी शामिल हैै।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *