प्रलोभन देकर मंदिर में की शादी, दो साल बनाया संबंध, अब घर से ही....

प्रलोभन देकर मंदिर में की शादी, दो साल बनाया संबंध, अब घर से ही….

Wedding in temple, physical relationship, Home removed, navpradesh,

physical relationship

आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

रायपुर/नवप्रदेश । शादी (wedding) का प्रलोभन देकर मंदिर में शादी (Wedding in temple) कर युवक ने दो साल तक युवती को पत्नी की तरह अपने घर में रखकर शारीरिक संबंध (physical relationship) बनाते रहा। बाद में युवती को घर से निकाल (Home removed) दिया। घटना की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूआरएस कालोनी खमतराई रायपुर (raipur) निवासी पीडि़ता 38 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 1 जनवरी 2017 से 1 नवंबर 2019 के मध्य धनुषलाल साहू 27 वर्ष पिता बंशीलाल साहू निवासी डब्ल्यूआरएस कालोनी ने प्रार्थियां से मंदिर में विवाह कर पत्नी की तरह अपने घर में दो साल तक रखा व शारीरिक संबंध बनाते रहा।

16 वर्षीय नाबालिग से बनाया संबंध, गर्भ ठहरा तो किया…

बाद में प्रार्थियां को घर से निकाल दिया व घटना के बारे में किसी को बताने पर या रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 बी के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *