Vivad Se Vishwas : इन आंकड़ों का जिक्र कर बोले प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त - छग के करदाता नहीं रखते...

Vivad Se Vishwas : इन आंकड़ों का जिक्र कर बोले प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त – छग के करदाता नहीं रखते…

vivad se vishwas, prinicpal chief income tax commissioner mp cg on vivad se vishwas, rk paliwal appreciate tax payers of chhattisgarh, navpradesh,

vivad se vishwas

Vivad Se Vishwas : स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ के 3265 विवाद के मामले खत्म हो रहे हैं


रायपुर/नवप्रदेश। Vivad Se Vishwas : प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मप्र-छग आरके पालीवाल ने छत्तीसगढ़ के करदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये लोग विवाद (Vivad Se Vishwas) तथा मुकदमेबाजी में विश्वास नहीं रखते। पालीवाल ने मंगलवार को करीब साल भर पहले लाई गई विवाद से विश्वास योजना की जानकारी देते हुए यह बात कही।

उन्होंने बताया कि विवाद से विश्वास स्कीम के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 28 फरवरी कर दिया गया है। आगे कहा कि विवाद से विश्वास स्कीम का लाभ लेने में मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की स्थिति राष्ट्रीय औसत से भी आगे हैं। उन्होंने बताया इस स्कीम का राष्ट्रीय औसत 25 फीसदी है, जबकि मप्र छग का 30 फीसदी। छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात यह भी है यह मध्य प्रदेश से भी आगे हैं।

छत्तीसगढ़ में कुल 8087 कर संबंधी विवाद थे। इनमें से अब इस स्कीम के तहत 3265 खत्म हो रहे हैं। इन आंकड़ोंं से यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ के करदाता विवाद और मुकदमेबाजी में विश्वास नहीं रखते। बकौल पालीवाल दोनों राज्यों कुल 36 हजार विवादों में से अब तक 10532 मामले सेटलमेंट के लिए आए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *