Viral Video : युवक ने जैसे ही छीना महिला का मोबाइल, वैसे ही पकड़कर कर दी धुलाई, फिर क्या भीड़ ने भी कर दिया दे-दनादन-दे

Viral Video,

सोनीपत, नवप्रदेश। सोनीपत https://navpradesh.com/model-death/से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक युवक को सड़क पर पूरी भीड़ पीट रही है। इस युवक ने रास्ते से एक महिला का फोन छीना (Viral Video) था। जिसके बाद युवक महिला ने युवक को धर दबोचा। महिला काफी समय तक युवको पीटा।

लेकिन कुछ ही देर बाद वहां के लोगों नें भी युवक को रोड़ पर लेटाकर जमकर पिटाई कर दी। युवक पर भीड़ ने जमकर लात-घूसे बरसाए। मोबाइल छीनने वाले युवक (Viral Video) के साथ उसका एक और साथी था। जिसके बाद दूसरा साथी तो फरार हो गया।

लेकिन ये युवक पकड़ में आ गया। जिसके बाद लोगों ने पकड़कर इसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसेक बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सोनीपत के गांव बढ़ मलिक में पीड़ित महिला एक फैक्ट्री में काम करती है। शाम को छुट्‌टी के बाद पैदल ही घर के लिए निकली थी। इसी बीच उसके पास कंपनी के मैनेजर का फोन आ गया।

वह फोन पर बात कर ही रही थी कि एक स्कूटी पर सवार दो युवक आए और एक ने झपटा मार कर सोनिया से मोबाइल फोन छीन लिया। दोनों भागे तो महिला ने शोर मचाया। पास में ही सब्जी मार्केट लगी थी।

फोन छीन कर भाग रहे दोनों युवकों को लोगों ने बीसवां मिल- जठेड़ी रोड पर घेर लिया। मौका देखकर एक युवक भाग गया, लेकिन रिंकू निवासी खेवड़ा को लोगों ने पकड़ लिया। सोनिया भी वहां पहुंची। तलाशी में युवक ये उसका फोन बरामद हो गया।

You may have missed