Viral Application : कॉन्स्टेबल का आवेदन हो रहा वायरल, “शादी को सात महीने हो गए, खुशखबरी के लिए 15 दिन की छुट्टी चाहिए”

Viral Application : कॉन्स्टेबल का आवेदन हो रहा वायरल, “शादी को सात महीने हो गए, खुशखबरी के लिए 15 दिन की छुट्टी चाहिए”

Viral Application,

बलिया, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के बलिया जनपद में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल का छुट्टी के लिए लिखा गया अनोखा आवेदन पत्र बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पत्र के सामने आते ही पुलिस महकमे में लोग तरह-तरह की बातें (Viral Application) कर रहे हैं।

साथ ही चटकारें भी ले रहे हैं। बताते हैं आपको कि छुट्टी के इस आवेदन पत्र में कॉन्स्टेबल ने क्या लिखा है।

जिले के डायल 112 में तैनात गोरखपुर के सिपाही ने यह आवेदन दिया है। इस प्रार्थना पत्र में जवान ने अपने अधिकारी को लिखा है, ‘महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए।

अभी तक खुशखबरी नहीं मिली। मैडम (पत्नी) ने डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है और उसके साथ रहना है। प्रार्थी घर पर निवास (Viral Application) करेगा। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिन की EL (अर्जित अवकाश) देने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।’ 

दरअसल, पुलिस कर्मियों को छुट्टी के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है। कई बार छुट्टी न  मिला पाने से लोग मानसिक दबाब महसूस करते हैं और सुसाइड जैसे खौफनाक कदम उठा लेते हैं।

यहां तक कि अगर परिवार के लोगों को अति जरूरत होने पर अपनी 24 घंटे की ड्यूटी के कारण छुट्टी नहीं ले पाते। इसलिए कई लोग तो नौकरी तक को अलविदा (Viral Application) कह देते हैं।

बता दें कि यूपी पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए मातृत्व और पुरुषों के लिए पितृत्व अवकाश का प्रावधान है। महिलाओं को यह छुट्टी 180 दिन तो पुरुषों के लिए 15 दिन की होती है। पूरी नौकरी के दौरान यह अवकाश सिर्फ दो बार ही लिया जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *