Video Viral : संसद में पोर्न देखते पकड़े गए MP…मचा बवाल

Video Viral : संसद में पोर्न देखते पकड़े गए MP…मचा बवाल

Video Viral: MP caught watching porn in Parliament… created ruckus

Video Viral

वेब डेस्क/नवप्रदेश। Video Viral : सर्बिया के एक सांसद का सदन में पोर्न देखते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। पार्लियामेंट टीवी चैनल के प्रसारण के दौरान सांसद की हरकत कैमरे में कैद हो गई। इसके चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा है। मामले में सांसद के एक सहयोगी ने उनकी तीखी आलोचना की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सदन में एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा चल रही थी, उस वक्त सर्बिया की सोशलिस्ट पार्टी के सांसद ज्वोनिमिर स्टीविक सदन में पोर्न देख रहे थे। स्टीविक अपने मोबाइल पर पोर्नोग्राफी देखते हुए पार्लियामेंट टीवी के कैमरे में कैद हो गए। बाद में उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

स्टीविक, सर्बियाई संसद की ‘Committee For Kosovo’ के अध्यक्ष थे। सदन में Kosovo के ही भविष्य पर बहस चल रही थी। इस गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान स्टीविक पोर्नोग्राफी देखते हुए पकड़े गए। जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हमेशा अश्लील सांसद रहेंगे

सदन में स्टीविक (Video Viral) के सहयोगी इविका डेसिक ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- यह भयंकर घटना है। एक स्कैंडल है. स्टीविक, आपके के लिए इस्तीफा देना ही सही है। अब आप पद पर नहीं रह सकते, क्योंकि आप इससे डील नहीं कर सकते। आप हमेशा एक अश्लील सांसद रहेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *