उर्फी जावेद का ट्रोलर को करारा जवाब, देखें ऐसा क्या लिखी कि सोशल मीडिया उफान पर….

उर्फी जावेद का ट्रोलर को करारा जवाब, देखें ऐसा क्या लिखी कि सोशल मीडिया उफान पर….

Urfi Javed's befitting reply to the troller, see what was written that on social media boom....

Urfi Javed

मुंबई। सोशल मीडिया के जरिये अपनी जलवा बिखेरने वाली अदाकारा उर्फी (Urfi Javed) की अदाओं को कौन नहीं जनता। लेकिन एक ट्रोलर ने उसे ऐसा ट्वीट में लिख दिया कि उर्फी का पारा गर्म हो गया।

उर्फी ने भी ट्रोलर को ऐसा जवाब दी कि सोशल मीडिया में हंगामा मच गया। कभी ट्रोलर भारी पड़ी तो कभी उर्फी के फैंस ने ट्रोलर को ही पलटवार कर दिया।

https://www.instagram.com/reel/CXSsF0JFn4k/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल, सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली उर्फी अपने हॉट,बोल्ड और सेन्शेशनल फोटोज- वीडियोज के लिए खूब चर्चा में रहती है। उर्फी (Urfi Javed) अक्सर अपने स्टाइलिश फोटोज शेयर करती हैं। उर्फी को फैन्स का बेइंतहा प्यार भी मिलता है। उसके ट्वीट और इंस्टा काफी ट्रोल भी होते हैं लेकिन उर्फी जवाब देना उचित नहीं समझती। लेकिन वक्त आने पर करारा जवाब भी देती हैं। इस बीच उर्फी ने एक ट्रोल को करारा सबक सिखाया है। उर्फी जावेद का ट्रोल को दिया जवाब उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

उर्फी की बिकिनी फोटो पर सोशल मीडिया यूजर निदा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कोई जावेद अख़्तर जी से पूछो ना इस्लाम में ये नंगापन अलाउ है कि नहीं..?’

इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ए बी सी डी के साथ करारा जवाब दिया है। उर्फी जावेद ने जवाब में लिखा, ‘ए. मैं जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं। बी. मेरी च्वाइस मेरी अपनी हैं, मेरे दादा की इच्छाओं पर नहीं, चाहें वो जो भी हो। सी. इस्लाम में तो सोशल मीडिया पर भी होना अलाउ नहीं है, तो प्लीज अपनी आईडी तुरंत डिलीट करो। डी. मैं इस्लाम फॉलो नहीं करती, लेकिन तुम करती हो।’ बता दें कि जिस ट्विटर अकाउंट से जवाब दिया गया है वो वेरिफाइड नहीं है, हालांकि कई सेलेब्स और मीडिया हाउस उसे फॉलो करते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *