Uproar In Chhattisgarh Over Rahul's Statement : हिंदू हिंसक है…बोलने पर भड़के भाजपाई, सभी कांग्रेस भवनों का घेराव

Uproar In Chhattisgarh Over Rahul’s Statement : हिंदू हिंसक है…बोलने पर भड़के भाजपाई, सभी कांग्रेस भवनों का घेराव

Uproar In Chhattisgarh Over Rahul's Statement :

Uproar In Chhattisgarh Over Rahul's Statement :

रायपुर/नवप्रदेश। Uproar In Chhattisgarh Over Rahul’s Statement : राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है वाले बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल मच गया है। राहुल के इस बयान से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता आज सभी जिलों के कांग्रेस भवन के घेराव के लिए निकल पड़े हैं। कई स्थानों में पुतला दहन भी किये जाने की खबर है। जहां भाजपाइयों और पुलिस के बीच में जमकर झूमा- झपटी हुई।

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयान से भाजपा भड़क गई है। गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता सभी जिलों के कांग्रेस भवन घेराव के लिए निकल पड़े हैं। जहां पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओ को पुलिस ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के घर के पास ही रोक दिया है। जिसके बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई है। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए हैं।

बीजेपी नेता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जगह-जगह पुतला फूंका जा रहा है। वहीं बचाव में भूपेश बघेल का कहना है कि, सदन में राहुल गांधी ने बीजेपी को आइना दिखाया, हिंदू मतलब भाजपा नहीं है।

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, राहुल गांधी हिंदू विरोधी है, भाषण में न केवल हिंदुओं को हिंसक बताया, बल्कि हिंदुओं का घोर अपमान किया। राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला ही भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों से भरा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed