Trending News : इस बलशाली अजगर से क्यूं भिड़ गए ये 3 बच्चे, देखिए वीडियो

Trending News : इस बलशाली अजगर से क्यूं भिड़ गए ये 3 बच्चे, देखिए वीडियो

Trending News,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। कुछ लोगों को जानवरों से इतना ज्यादा प्यार होता है कि लोग उन्हे बिल्कुल अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते (Trending News) हैं।

साथ ही उन पर कुछ आंच आ जाती है तो वे अपनी जान पर खेलकर उनकी जान बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ 3 बच्चों ने किया जहां एक कुत्ते को बचाने के लिए तीनों बच्चे अजगर से भिड़ (Trending News) गए।

https://twitter.com/_figensezgin/status/1555671168463638528

दरअसल, कुत्ता अजगर की पकड़ में फंस गया था। वो धीरे-धीरे कुत्ते को जकड़ता जा रहा था। कुत्ते का दम घुटने वाला था। तभी तीन छोटे बच्चों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने अपने हाथों और छड़ी के सहारे कुत्ते के शरीर से अजगर को अलग (Trending News) कर दिया। 

इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @_figensezgin से शेयर किया गया है। इसे 20 मिलियन से अधिक व्यू मिल चुके हैं। लाखों लोगों ने वीडियो पर रिएक्ट किया है। वीडियो में बच्चे अपनी जान पर खेलकर कुत्ते को अजगर से बचाते दिख रहे हैं।

विशाल अजगर ने कुत्ते को चारों तरफ से कसकर जकड़ रखा था। बच्चों ने हाथ से अजगर को खींचकर कुत्ते को आजाद कराया। एक बच्चा छड़ी से अजगर को अलग करने की कोशिश कर रहा था।

हालांकि, अजगर की पकड़ को आसानी से छुड़ा पाना मुश्किल था लेकिन बच्चों ने ये काम कर दिखाया। अपने नन्हें हाथों से उन्होंने खींच-खींचकर अजगर की पकड़ से कुत्ते को आजाद करा दिया, जिसके बाद कुत्ते ने राहत की सांस ली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *