TRANSFER BREAKING : SP ने 5 थानेदारों का किया ट्रांसफर…5 दिनों में ये तीसरी लिस्ट

TRANSFER BREAKING : SP ने 5 थानेदारों का किया ट्रांसफर…5 दिनों में ये तीसरी लिस्ट

TRANSFER BREAKING: SP transferred 5 Thanedars…this is the third list in 5 days

TRANSFER BREAKING

कोरबा/नवप्रदेश। TRANSFER BREAKING : कोरबा एसपी उदय किरण ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी किया हैं। एसपी द्वारा आज जिले के 5 थानेदारों का ट्रांसफर कर उन्हे नई जवाबदारी दी गयी हैं।

आपको बता दे कि पिछले 5 दिनों के भीतर  SP उदय किरण ने ट्रांसफर की ये तीसरी लिस्ट जारी की हैं। सोमवार को सबसे पहले एसपी ने 162 पुलिस जवानों का जम्बों ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था। इसके बाद ठीक दूसरे दिन 25 अप्रैंल को दोबारा 37 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया। इसके बाद उम्मींद जतायी जा रही थी कि एसपी कभी भी थानेदारों की भी ट्रांसफर लिस्ट जारी कर सकते हैं।

ऐसे में गुरूवार को एसपी ने जिले के 5 थानेदारों का ट्रांसफर करते हुए श्यांग थाना प्रभारी अविनाश सिंह को कोयलांचल क्षेत्र का अहम दीपका थाना का प्रभार दिया गया हैं। इसी तरह निरीक्षक विवेक शर्मा को दर्री थाना से श्यांग थाना का प्रभारी बनाया गया हैं।

निरीक्षक चमनलाल सिन्हा को बांकीमोंगरा से थाना दर्री का प्रभारी और निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को थाना पाली से थाना बांकी मोंगरा का प्रभारी बनाया गया हैं। इसी तरह थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को थाना दीपका से थाना पाली का प्रभारी नियुक्त करने का आदेश एसपी ने जारी (TRANSFER BREAKING) किया हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *