अमेरिका में लगातार तीसरा हमला…! नए साल में ट्रक, ट्रम्प का होटल और अब नाइट क्लब में फायरिंग; 11 लोगों को लगीं गोलियां
-पहला हमला एक ट्रक को भीड़ में घुसाकर किया गया
-दूसरा हमला टेस्ला साइबर ट्रक ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के होटल में घुसकर बम विस्फोट किया
-तीसरा हमला नाइट क्लब में फायरिंग
न्यूयॉर्क । Third consecutive attack in America: नए साल की शुरुआत में अमेरिका लगातार तीसरी बार आतंकी हमलों से दहल गया है। पहला हमला एक ट्रक को भीड़ में घुसाकर किया गया। इसके तुरंत बाद एक टेस्ला साइबर ट्रक ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के होटल परिसर में घुसकर बम विस्फोट किया। इस घटना के 24 घंटे से भी कम समय के बाद न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में गोलीबारी हुई है।
न्यूयॉर्क के क्वींस में एमेचर नाइट क्लब में गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है। 24 घंटे में ये तीसरी घटना होने से अमेरिका (Third consecutive attack in America) में डर का माहौल बन गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही न्यूयॉर्क पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन तीनों घटनाओं में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 33 लोग घायल हुए हैं।
सबसे पहले न्यू ऑरलियन्स में बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मनाने के लिए भीड़ इक_ा हुई। उसी समय एक ड्राइवर ने भीड़ में पिकअप ट्रक घुसा दिया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ड्राइवर ने गोली चलायी। दूसरी घटना में लास वेगास के ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर एक साइबर ट्रक में धमाका किया गया। साइबर ट्रक ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई है जो ड्राइवर था। आसपास मौजूद सात लोग घायल हो गए हैं। एफबीआई घटना की जांच कर रही हैं।