Hind Sporting Ground में अस्थाई फटाका दुकान, इस तरह आवेदन करें |

Hind Sporting Ground में अस्थाई फटाका दुकान, इस तरह आवेदन करें

Temporary firecracker shop in Hind Sporting Ground, apply like this

Hind Sporting Ground

प्रति दुकान के लिए निर्धारित 6997 रूपये+18% GST फीस के साथ मंगाए आवेदन

रायपुर/नवप्रदेश। Hind Sporting Ground रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा इस वर्ष राजधानी शहर के लाखेनगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग के रिक्त मैदान में अस्थाई फटाका दुकानें लगाने का निर्णय लिया गया है।

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन फटाका व्यवसायियों का लाइसेंस नवीनीकरण हो गया है। फटाका व्यवसायी अपना अस्थाई फटाका दुकान लगाने के लिए 10 बाई 10 वर्गफुट आकार की प्रति दुकान के लिए निर्धारित 6997 रूपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी फीस के साथ आवेदन करें। इसके आलावा लाइसेंस फीस 630 रूपये नियत भी देय होगी।

निगम ने आवेदन के लिए 21 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे तक का समय तय किया है। सभी आवेदन निगम के जोन क्रमांक 5 के (Hind Sporting Ground) ईदगाहभाठा पानी टंकी स्थित जोन कार्यालय के राजस्व विभाग में लिए जाएंगे। जोन 5 के जोन कमिश्नर शर्मा ने आगे बताया कि, 22 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे अस्थाई फटाका दुकानों का आबंटन लाटरी पद्धति से लेआउट में दर्शाये अनुसार किया जाएगा।

ये लॉटरी नगर निगम जोन क्रमांक 5 के जोन कार्यालय (Hind Sporting Ground) में खोली जाएगी। इच्छुक फटाका व्यवसायी इस सम्बन्ध में नियमों एवं शर्तो की विस्तृत जानकारी नगर निगम जोन नम्बर 5 के जोन राजस्व विभाग में संपर्क कर सकते है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *