Teenager Vaccination : बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Teenager Vaccination : बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Teenager Vaccination: Child Protection Commission Chairman took stock of the arrangements

Teenager Vaccination

रायपुर/नवप्रदेश। Teenager Vaccination : छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने आज राजधानी रायपुर में स्कूलों का निरीक्षण कर 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों के कोविड टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नेताम कालीबाड़ी चौक स्थित जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और चौबे कॉलोनी स्थित मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची और टीकाकरण के बाद छात्राओं का हालचाल जाना। उन्होंने सभी पात्र किशोर-किशोरियों से कोविड टीका लगाने की अपील की है।

Teenager Vaccination: Child Protection Commission Chairman took stock of the arrangements

टीकाकरण के बाद छात्रों के लिए दिशानिर्देश

नेताम ने स्कूली किशोर-किशोरियों (Teenager Vaccination) को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के बारे में समझाया। उन्होंने बच्चों को सुरक्षा केे लिए पूरे समय मास्क लगाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने छात्राओं से टीका लगाने के पहले भोजन या नाश्ता खाकर आने की बात कही। उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए स्कूलों के प्राचार्यों से टीकाकरण के दौरान बच्चों को ज्यादा देर खड़े न रखने और उनके बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने कहा है।

16 लाख से ज्यादा बच्चों का होगा टीकाकरण

आपको बता दें कि देशभर समेत छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों में 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों (Teenager Vaccination) का टीकाकरण आज से शुरू हो गया है। प्रदेश में इस इस उम्र के 16 लाख 39 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। बच्चों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया, साथ ही साथ उन्होंने खुद ही आगे बढ़कर अपना वैक्सीनेशन करवाया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *