Swami Atmanand School : मुख्यमंत्री ने नए कलेवर में किया लोकार्पण |

Swami Atmanand School : मुख्यमंत्री ने नए कलेवर में किया लोकार्पण

Swami Atmanand School: Chief Minister inaugurated in new style

Swami Atmanand School

रायपुर/नवप्रदेश। Swami Atmanand School : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नये कलेवर के साथ आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल फाफाडीह का लोकार्पण किया। छत्तीसगढ़ सरकार की ‘स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना’ के अंतर्गत निर्धन परिवारों को नि:शुल्क उच्च स्तरीय शिक्षा के संसाधन सुलभ कराने रायपुर के शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल को सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का स्वरूप प्रदान किया गया है।

प्रदेश की सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना (Swami Atmanand School) के तहत सरकारी स्कूलों को नए सिरे से तैयार कर रही है। इन स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम में ठीक वैसी ही क्वालिटी एजुकेशन देने पर काम होगा जैसा किसी प्राइवेट स्कूल में होता है। यहां सुविधा युक्त खेल मैदान, 11 क्लास रूम, 7 स्मार्ट क्लास रूम, 4 आधुनिक लैब,1 लाइब्रेरी, सभाकक्ष, डायनिंग रूम, टॉयलेट बने हैं। 5 करोड़ की लागत से पुराने स्कूल कैंपस में ही नई बिल्डिंग तैयार की गई है।

Swami Atmanand School: Chief Minister inaugurated in new style

विज्ञान को समझाने रोजमर्रा की चीजों का उपयोग

मुख्यमंत्री इस अवसर पर विद्यार्थियों को अच्छे से पढऩे और आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने रसायन, जीवविज्ञान, भौतिक लैब, स्पोट्र्स कक्ष, लाइब्रेरी और 10वीं, 8वीं क्लासरूम अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना (Swami Atmanand School) के तहत बने स्कूलों के रसायन लैब में विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल की गतिविधिया देखी। जीव विज्ञान लैब में उन्हें शिक्षिका डॉली गुहा ने बताया कि विद्यार्थियों को विज्ञान के सिद्धांतों को आसानी से समझाने के लिए दैनिक उपयोग की चीजों का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने दही जमाने वाला बैक्टीरिया को देखने मोबाइल के लेंस से तैयार माइक्रोस्कोप के बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया।

जरूरतमंद छात्रों का पूरा हुआ सपना

मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाइब्रेरी में आमाराइट प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल को देखकर उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री ने यहां 10वीं कामर्स की छात्रा उर्वशी निर्मलकर और कुणाल साहू से स्कूल में पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। छात्रा उर्वशी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्व में वह जिस स्कूल में अध्ययन करती थी वहां फीस जमा कर पाने में असमर्थ थी। शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपना दाखिला इस स्कूल में कराया है। स्कूल में पढ़ाई बहुत अच्छी है। छात्र कुणाल साहू ने बताया कि पहले वह जिस स्कूल में पढ़ाई करता था वह घर से दूर था, घर के पास अंग्रेजी माध्यम में सर्वसुविधायुक्त स्कूल होने से और अच्छा पढ़ाई होने की जानकारी मिलने पर इस स्कूल में अपना एडमिशन कराया।

शिक्षकों को सीएम की सलाह- अच्छी शिक्षा देकर बनाएं भविष्य

कक्षा 8वीं की छात्रा प्रेरणा देवांगन से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी विषय को देखने और समझने के लिए व्यापक दृष्टिकोण को होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने विद्यालय की शिक्षिकाओं और स्टाफ से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी पर विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि स्कूल के बच्चे अपना भविष्य बेहतर बना कर पूरे देश में स्कूल का नाम रौशन कर सके।

सीएम ने छात्रों के साथ खेली वॉलीबॉल

मुख्यमंत्री श्री बघेल सहित मंत्रियों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) प्रांगण में बने वॉलीबाल ग्राउण्ड में वॉलीबाल खेलकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सर्व-सुविधायुक्त खेल मैदान, 11 क्लास रूम, 07 स्मार्ट क्लास रूम, 04 अति आधुनिक लैब, 01 उन्नत लाइब्रेरी, वृहद सभाकक्ष, भोजन कक्षा आदि का निर्माण कर इस पुराने विद्यालय को नया कलेवर प्रदान किया गया है।

Swami Atmanand School: Chief Minister inaugurated in new style

इस अवसर पर स्कूल एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, परिवहन एवं पर्यावरण आवास मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष अशोक जुनेजा, महापौर ऐजाज ढ़ेबर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *