Suicide or Murder : कुएं से निकला शवों का ढेर, जांच में जुटी पुलिस... |

Suicide or Murder : कुएं से निकला शवों का ढेर, जांच में जुटी पुलिस…

Suicide or Murder: A pile of dead bodies came out of the well, police engaged in investigation...

Suicide or Murder

दूदू (जयपुर) Suicide or Murder : जयपुर जिला ग्रामीण के दूदू थाना इलाके से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के शव मिले हैं। बहनें 25 मई की दोपहर मायके से दो बच्चों को साथ लेकर निकली थीं। बहनें कालू देवी, ममता देवी और कमलेश के शव 4 साल के हर्षित और 26 दिन के नवजात के साथ नरेना सड़क मार्ग के पास एक कुएं में मिले हैं। सूचना पर दूदू थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। 3 महिलाओं और दो बच्चों के शवों को कुएं में से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। आत्महत्या या हत्या, अब पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

तीनों महिलाओं (Suicide or Murder) की दो बच्चों साथ मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में ममता देवी 8 माह की गर्भवती और कमलेश 9 माह की गर्भवती थी। आरोप है कि तीनों ससुराल पक्ष की मारपीट से प्रताड़ित थीं और लंबे समय से तनाव में चल रही थीं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर तीनों महिलाओं ने दो बच्चों समेत आत्महत्या की है।

आरोप-ससुराल वालों ने खूब किया तंग

मृतकों के रिश्तेदार हेमराज मीणा ने बताया कि तीनों बहनों की शादी एक ही घर में की गई थी। ससुराल में सास, जेठानी और तीनों महिलाओं के पति काफी प्रताड़ित किया करते थे। तीनों बहनों के साथ उनके पति मारपीट भी करते थे। आरोप है कि 10 दिन पहले तीनों बहनों को ससुराल पक्ष ने मारपीट और प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिस पर तीनों अपने मायके आए थे। मारपीट के चलते कालू देवी के सिर और आंख पर चोट भी लगी थी।उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। तीनों बहनों के परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष वालों से समझाइश की और हाथा जोड़ी की लेकिन उसके बावजूद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। आशंका है कि दबाव में आकर आखिरकार तीनों ने सामूहिक आत्महत्या का कदम उठाया। अब मृतकों के परिजन ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे।

भाई ने लगाया दहेज के लिए परेशान करने का आरोप

तीनों बहनों के लापता (Suicide or Murder) होने के मामले में भाई ने पीयूसीएल की महासचिव कविता श्रीवास्तव को पत्र लिखकर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने काआरोप लगाया था। भाई ने लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि तीनों बहनों की शादी दूदू क्षेत्र में हुई थी। तीनों बहनें तीन दिन से लापता हैं। भाई ने पुलिस पर भी 24 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *