Suicide : पत्नी का मायके जाना पति नहीं हुआ सहन, लगा ली फांसी

Suicide : पत्नी का मायके जाना पति नहीं हुआ सहन, लगा ली फांसी

Suicide,

दुर्ग, नवप्रदेश। दुर्ग में पति से झगड़ा करके पत्नी मायके गई तो पति ने घर में फांसी लगा ली। दोनों के बीच पति के शराब की आदत को लेकर झगड़ा (Suicide) होता था।

लेकिन बुधवार की रात दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो पत्नी अपने मायके चली गई। यह बात पति को सहन नहीं हुई और सुबह उसका फंदे से शव लटका हुआ (Suicide) मिला।

मामला दुर्ग जिले के खुर्सीपार इलाके का है, जहां नितेश कुमार जेनाअक्सर शराब पीकर घर आता था। इस बात का उसकी पत्नी पिंकी विरोध करती थी। विरोध के बाद भी जब वह नहीं माना तो दोनों के बीच विवाद (Suicide) हो गया।

विवाद बढ़ने पर पत्नी ने अपने ससुर से कहा कि वो उसे उसके मायके सेकटर 4 छोड़ दें। सुबह जब नितेश का नशा उतरेगा तो वह वापस आ जाएगी। जब पत्नी अपने मायके चली गई तो यह बात नितेश को काफी नागवार गुजरी।

आवेश में आकर वह अपने कमरे गया और पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर सीलिंग फैन की सहायता से फांसी में झूल गया।

पुलिस ने बताया कि नितेश भिलाई स्थित टिस्कॉन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता था। तीन साल पहले 2019 में उसका विवाह हुआ था। उसेक दो बच्चे हैं। इसमें एक 2 साल एवं एक 7 माह का है। नितेश के गलत कदम उठाने से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साय उठ गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *