Sudhir Chaudhari : ‘शतरंज की बिसात’ लेकर लौटे सुधीर चौधरी
![Sudhir Chaudhari,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/07/download-14.jpg)
नई दिल्ली, नवप्रदेश। देश के प्रतिष्ठित और नामी पत्रकार में शुमार सुधीर चौधरी अब अपने नए शो के साथ आगाज करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इनके वापसी के लिए कई तरह के ह्यूमर्स फैलाए जा रहे (Sudhir Chaudhari) थे।
लेकिन कयासों के बीच सुधीर चौधरी अब से कुछ ही देर बाद अपने नए शो के साथ एक नए चैनल “आज तक” में वापसी करने वाले हैं। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने सुधीर चौधरी की वापसी के लिए उन्हे बधाईयां (Sudhir Chaudhari) दी है।
‘शतरंज की बिसात’ में छिपा है देश के मोस्ट पॉपुलर पत्रकार सुधीर चौधरी के नए शो का नाम….. क्या आप कर पाए Guess? अगर नहीं, तो जुड़िये आज रात 9 बजे, जहाँ आपको मिलेगा सही जवाब… तब तक के लिए देखते (Sudhir Chaudhari) रहिये।