Student Assault Robbery Raipur : कमल विहार में छात्राओं को बंधक बनाकर सामूहिक मारपीट और लूट, नकली महिला पुलिस बनकर हिस्ट्रीशीटर गैंग की करतूत

Student Assault Robbery Raipur

Student Assault Robbery Raipur

राजधानी रायपुर के कमल विहार में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खुद को पुलिस बताकर हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव, उसका भाई निखिल सचदेव, और उनके साथी छात्राओं व छात्र को फ्लैट में घुसकर (Student Assault Robbery Raipur) बंधक बना लिया।

बेरहमी से मारपीट की, छेड़छाड़ की, चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और 1.50 लाख रुपये से अधिक की लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना को गंभीर मानते हुए मुजगहन थाना में कई गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है।

कैसे हुई वारदात की शुरुआत

पीड़िता रोशिता तिर्की ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर रात करीब 12 बजे वह अपनी बहन रिया तिर्की के साथ बीमार भाई अटल कुमार भगत के लिए खाना देने कमल विहार स्थित कृष्णा हाइट्स, ब्लॉक–1, फ्लैट 102 पहुँची थीं।

जैसे ही वापस लौटने लगीं, लिफ्ट के पास एक महिला और तीन युवक शराब के नशे (Student Assault Robbery Raipur) में खड़े मिले। उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताकर दोनों बहनों को रोक लिया और फिर धक्का देकर भाई के फ्लैट के अंदर ले गए।

कमरे में बेरहमी से मारपीट — चाकू गले पर, छेड़छाड़ का आरोप

फ्लैट में घुसते ही गैंग ने तीनों भाई–बहनों के साथ:

हाथ और मुक्कों से मारपीट

बेल्ट से पिटाई

चाकू गले पर रखकर जान से मारने की धमकी

रोशिता के साथ छेड़छाड़

की FIR में आरोप दर्ज है कि पूजा सचदेव और निखिल ने मारपीट के दौरान रोशिता के प्राइवेट पार्ट को गलत नीयत से छुआ।

इसके बाद सभी को रस्सी से बांधकर बंधक बनाया गया।

2 लाख रुपये की मांग — मोबाइल, बाइक, ATM के पैसे, लैपटॉप तक लूट ले गए

आरोपियों ने पीड़ितों से 2 लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं होने पर:

रिया तिर्की के पर्स से ₹7,000

नवनीत कुजूर को धमकाकर ATM से ₹9,000 निकलवाए

एक iPhone मोबाइल

अनुराग तिर्की की Activa स्कूटी

रितिक लकड़ा का लैपटॉप

गैस सिलेंडर तक उठा ले गए

लूट की कुल कीमत ₹1.50 लाख से अधिक आँकी गई है।

पूजा सचदेव चार लड़कों के साथ आई थी और सभी ने पूरी रात छात्रों को धमकाकर (Student Assault Robbery Raipur) कमरे में बंधक रखे रखा।

सुबह थाने पहुँचे पीड़ित — FIR दर्ज

रात के दौरान मौका पाकर पीड़ित युवकों ने अपने परिचितों अभिषेक खल्खो और अजय कुजूर को फोन किया। सुबह सभी पीड़ित मुजगहन थाना पहुँचे और FIR दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि गैंग हिस्ट्रीशीटर है और इस तरह की घटनाओं में पहले भी शामिल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं।

You may have missed