Strange Demand Of Land Lord : मकान मालिक की डिमांड, घर किराएदार होने चाहिए सिर्फ IIT-IIM से ग्रेजुएट ही

Strange Demand Of Land Lord : मकान मालिक की डिमांड, घर किराएदार होने चाहिए सिर्फ IIT-IIM से ग्रेजुएट ही

बेंगलुरु, नवप्रदेश। कर्नाटक के बेंगलुरु से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बेंगलुरु में किराएदारों के लिए मकान मालिकों ने अजीबोगरीब डिमांड रख दी है।

खुलासा हुआ है कि बेंगलुरु में कुछ ऐसे मकान मालिक हैं, जो अपना घर सिर्फ आईआईटी (IIT), आईआईएम (IIM) या आईएसबी (ISB) से ग्रेजुएट लोगों को देना चाहते हैं।

अगर कोई और उनके घर को किराए पर लेना चाहता है तो वह साफ मना कर देते हैं। बेंगलुरु में मकान मालिकों की ऐसी डिमांड के बारे में जानने के बाद नेटिजंस ने भेदभाव का आरोप लगाय है।

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में जॉब करने वाले प्रियांश जैन के साथ ऐसा हुआ है। उनको सिर्फ इसलिए किराए पर घर देने के लिए मना कर दिया गया क्योंकि वह मकान मालिक की शर्तों पर खरे नहीं उतरते हैं।

वो आईआईटी, आईआईएम या आईएसबी से ग्रेजुएट नहीं हैं, इसलिए उनको किराए पर घर देने से मना कर दिया गया।

बता दें कि प्रियांश जैन ने एक ब्रोकर से किराए के घर को लेकर हुई बातचीत के बारे में बताया है। प्रियांश जैन के मुताबिक, जब उन्होंने ब्रोकर को बताया कि वो एटलसियन कंपनी में काम करते हैं और उन्होंने वेल्लोर टेक्नोलॉजी (VIT) से पढ़ाई की है तो ब्रोकर ने कहा कि सॉरी आपको घर नहीं दे सकते। आपकी प्रोफाइल फिट नहीं बैठती है।

प्रियांश जैन के मुताबिक, जब उन्होंने ब्रोकर से पूछा कि उनको किराए पर घर क्यों नहीं मिल सकता और उनकी प्रोफाइल अनफिट क्यों है? तो ब्रोकर ने जवाब देते हुए कहा कि मकान मालिक सिर्फ आईआईएम (IIM), आईआईटी (IIT) या आईएसबी (ISB) से ग्रेजुएट लोगों को ही अपना घर किराए पर देना चाहते हैं।

मकान मालिक की ऐसी अजीबोगरीब डिमांड पर प्रियांश जैन ने नाराजगी जताई है और कहा है कि उनको इसी लोकेशन पर घर चाहिए। चूंकि उन्होंने आईएसबी (ISB), आईआईटी (IIT) या आईआईएम (IIM) से ग्रेजुएशन नहीं किया है, इसी वजह से उनको किराए पर घर नहीं मिल पा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *