Soni Sori : आदिवासी समाज के उत्थान के लिए मिला फ्रंट लाइन डिफेंडर अवार्ड |

Soni Sori : आदिवासी समाज के उत्थान के लिए मिला फ्रंट लाइन डिफेंडर अवार्ड

Soni Sori: Received Front Line Defender Award for the upliftment of tribal society

Soni Sori

बस्तरिया मूल समाज को समाजहित के लिये दिया 50 हजार दान

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। आदिवासी समाज के लिए संघर्षो से गढ़ी समाज सेविका सोनी सोरी (Soni Sori) को वर्ष 2018 में फ्रंट लाइन डिफेंडर अवार्ड से एशिया में नवाजा गया था। ह्यूमन राइट्स डिफेंडर एट रिस्क इंडिया रेजीनल्ड विनर फॉर इस अवार्ड के तहत 4 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी उन्हें मिली थी। इसी राशि से 50 हजार का चेक सोनी ने सर्व मूल बस्तरिया आदिवासी समाज के नाम भेट कर दिया।

सर्व मूल बस्तरीय समाज जिला इकाई दंतेवाड़ा के प्रतिनिधि मंडल को आदिवासीयो और दंतेवाड़ा में आदिवासी समाज के हक अधिकार के लिए संघर्ष को देखते हुए सहायता राशि सोनी सोढ़ी ने दिया। सोनी सोढ़ी ने भारत सरकार के ऊपर इस अवॉर्ड को लेने और सार्वजनिक और मीडिया तक पहुंचने से रोकने का आरोप भी लगाया।

सोनी सोरी ने कहा कि सिर्फ 5 लोगो के नाम सम्मान के लिये गये थे। भारत से सिर्फ मेरा नाम उस सम्मान लिस्ट में था। उस समय मुझे भारत सरकार ने विदेश जाकर अवार्ड (Soni Sori) लेने की अनुमति नही दी। मैंने पत्राचार कर इस बात को बताया तो उन्होंने भारत आकर मुझे सम्मानित करने की बात कही।

 Soni Sori: Received Front Line Defender Award for the upliftment of tribal society
Soni Sori

लेकिन यहाँ भी अवार्ड लेने के लिए भारत सरकार ने 3 शर्ते रख दी। जब अवार्ड दिया जाये तो कोई भी मीडिया कवरेज न हो, न तो यह अवार्ड सोनी सोरी को सीधे तौर पर दिया जाये और वहीं तीसरी शर्त ये रख दी कि जैसे ही अवार्ड सोनी सोरी को मिलता है अवार्ड देने वाले भारत छोड़ दे।

सोनी सोरी ने कहती हैं कि सरकार ने आखिर इतने बड़े सम्मान के लिए आखिर ऐसी शर्ते क्यो रख दी। बस्तर के कोने में रहने वाली एक आदिवासी महिला जिसने इतनी क्रूरता और बर्बरता सहकर लड़ी। बस्तर के लोग इतने अन्याय के खिलाफ इतने ताकतवर बन सकते हैं, ये बात भारत के नागरिकों को पता न चले इसके लिए सरकार ने इतनी गोपनीयता बरती। जो कि एक तरह से बस्तर की जनता के साथ अन्याय था।

वही सर्वमूल बस्तरिया समाज के प्रमुख सत्यनारायण कर्मा ने इस धन राशि का इस्तेमाल आदिवासी अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कटेकल्याण ब्लॉक के टेटम में मृतकों को सहयोग राशि के रूप में 10–10 हजार रुपए देने की घोषणा किया ।

चेक को सोनी सोरी (Soni Sori) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्यम से समाज के प्रतिनिधी मण्डल को सौपा। जिसमे सोनी सोरी के अलावा सर्व मूल बस्तरीय समाज के प्रमुख एवम अध्यक्ष सत्यनारायण कर्मा ,उपाध्यक्ष सूरज भान,प्रवक्ता संजय पंत ,सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कर्मा ,कोषाध्यक्ष जयराम कश्यप,समाज संरक्षक मुकुंद ठाकुर,समाज सचिव किशोर दीवान,सह सचिव सुरेश भास्कर, महिला मोर्चा पेरमा के साथ अन्य सामाजिक संगठन के लोग कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *