General Elections 2024 In CG : तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 202 कंपनियां डिप्लॉय

General Elections 2024 In CG : तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 202 कंपनियां डिप्लॉय

General Elections 2024 In CG :

General Elections 2024 In CG :

तृतीय चरण अतर्गत कुल 15701 मतदान केन्द्र हैं, कुल 7 लोकसभा सीटों में मतदान का समय प्रात:7 से अपरान्ह 6 बजे तक है

रायपुर/नवप्रदेश। General Elections 2024 In CG : चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए होने जा रहे लोकसभा चुनाव की सुरक्षा जिम्मेदारी में कुल 202 कंपनियां को डिप्लॉय करने का एलान किया है।

आज सोमवार को शाम 5 बजे राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग द्वारा तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ में होने जा रहे आम चुनाव 2024 के लिए निर्धारित निम्नांकित बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया है जो इस प्रकार है….

  1. प्रथम एवं द्वितीय चरण में मतदान संपन्न होने के पश्चात् तृतीय चरण हेतु मतदान 07.05.2024 को होना है।
  2. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तीनों चरण में दिनांक 28 अप्रैल, 2024 की स्थिति में कुल 16,086 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है।
  3. तृतीय चरण के लिये सरगुजा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों का श्वङ्करूह्य & ङ्कङ्कक्क्रञ्जस् की कमीशनिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। लोकसभा क्षेत्र-बिलासपुर, जांजगीर एवं कोरबा में कमीशनिंग का कार्य आज प्रारंभ हो चुका है। लोकसभा रायपुर और दुर्ग में कल दिनाक 30.04.2024 से कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ होगा।
    4 सीविजिल में आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुल 1114 शिकायतें प्राप्त हुई है. जिनमें से 777 पर कार्यवाही की गई है. 334 शिकायतें ड्रॉप की गई है तथा शेष 03 शिकायतें प्रक्रियाधीन है।
  4. आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत राज्य में अब तक प्रचार प्रसार सबंधी विभिन्न अनुमतियो से संबंधित कुल 2633 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें 2348 स्वीकृत एवं 149 निरस्त किये गये है। शेष 70 आवेदन प्रक्रियाधीन है।
  5. आचार संहिता के दौरान संपत्ति विरूपण अतर्गत बैनर, पोस्टर निकालने की कार्यवाही की जानकारी निम्नानुसार है –

कार्यवाही की जानकारी निम्नानुसार है –

बैनर 73,623
पोस्टर 1,17,154
वॉल राइटिंग 1,41,772
अन्य 99,761
कुल 4,32,310

  1. निर्वाचन संबंधी प्राप्त कुल शिकायतें 589 है, जिनमें से 319 शिकायतों को कार्यवाही पश्चात् नस्तीबद्ध किया जा चुका है। शेष सभी शिकायते संबंधितों को कार्यवाही हेतु प्रेषित की जा चुकी है।

नोट:- दिनांक 01 जनवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक कुल जब्ती रूपये 66.03 करोड़ तथा दिनांक 16 मार्च 2024 से दिनांक 28.04.2024 तक कुल जब्ती रूपये 51. 66 करोड़। इस प्रकार दिनाक 01 जनवरी से आज पर्यंत कुल जब्ती रूपये 117.69 करोड़ है।

  1. लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत तृतीय चरण हेतु कुल 202 कपनिया डिप्लॉय की गई है।
  2. तृतीय चरण अंत्तर्गत कुल 7 लोकसभा क्षेत्रों (क्रमांक-01 सरगुजा, कमांक-02 रायगढ़, कमांक 03 जांजगीर-चांपा, क्रमांक-04 कोरबा, कमांक-05 बिलासपुर, कमांक-07 दुर्ग एवं क्रमाक-08 रायपुर) के कुल 15701 मतदान केन्द्रों में मतदान का समय प्रात: 07:00 बजे से अपरान्ह 06:00 तक है।
  3. लोकसभा निर्वाचन में राज्य अतर्गत कुल 24229 मतदान केन्द्र (जिसमें 120 सहायक मतदान केन्द्र सम्मलित है) है। तृतीय चरण अतर्गत कुल 15701 मतदान केन्द्र (जिसमें 114 सहायक मतदान केन्द्र सम्मलित है) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *