Sleeper Bus Accident : डीसीएम से टकराई स्लीपर बस, 6 की मौत

Sleeper Bus Accident : डीसीएम से टकराई स्लीपर बस, 6 की मौत

Sleeper Bus Accident: Sleeper bus collided with DCM, 6 killed

Sleeper Bus Accident

उत्तरप्रदेश/नवप्रदेश। Sleeper Bus Accident : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बस सवार छह यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शिकोहाबाद के नगला खंगार में 61 मेल स्टोन के पास लुधियाना से रायबरेली जा रही स्लीपर बस आगे जा रही डीसीएम में घुस गई। स्लीपर बस में सवार छह यात्रियों की मौत हो है। जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए है। नौ घायल शिकोहाबाद अस्पताल भेज गए हैं, जबकि बाकी घायल सैफई (Sleeper Bus Accident) भेज दिए हैं। मृतक में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *