Shocking Incident : दिल दहलाने वाली हैवानियत... बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर ले गए चांदी के कड़े

Shocking Incident : दिल दहलाने वाली हैवानियत… बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर ले गए चांदी के कड़े

Shocking Incident : Heart-wrenching cruelty... both the legs of the elderly woman were cut off and the silver rings were taken away

Shocking Incident

जयपुर/नवप्रदेश। Shocking Incident : जयपुर में रविवार को दिल दहलाने वाली वारदात घटी। घर में घुसकर 108 साल की महिला के पैर काटकर बदमाशों ने चांदी के कड़े लूट लिए। महिला बाथरूम में दर्द से तड़पती रही। घरवालों को एक घंटे बाद वारदात का पता चला।

राजधानी जयपुर के मीणा कॉलोनी (Shocking Incident) गलतागेट निवासी जमुना देवी (108) अपनी बेटी गोविंदी और पोती ममता (22) के साथ रहती हैं। रविवार सुबह पांच बजे बदमाश उनके घर में घुस गए। आरोपी उन्हें घसीटते हुए बाथरूम में ले गए और दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए। बदमाशों ने महिला का मुंह दबा दिया था, इस वजह से वह चिल्ला भी नहीं सकी।

दोनों पैर अलग कटे हुए मिले

बुजुर्ग महिला ने गले में सोने का जंतर भी पहन रखा था। इसे भी लूटने के लिए आरोपियों ने महिला के गले पर वार किया लेकिन किसी के आने के डर से बदमाश मौके से भाग गए। पीड़िता जमुना देवी की बेटी और पोती सुबह करीब छह बजे सोकर उठीं। उन्होंने देखा कि जमुना देवी अपने बेड पर नहीं है। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। ऐसे में दोनों ने जमुना देवी को तलाशना शुरू किया। वे बाहर के बाथरूम में गईं तो वहां जमुना देवी जमीन पर बेहोश मिलीं। महिला के दोनों पैर अलग कटे हुए पड़े थे। 

एसएमएस अस्पताल में भर्ती महिला

सूचना पर गलतागेट थाना पुलिस मौके पर (Shocking Incident) पहुंची। पुलिस ने एफएसएल की टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। पुलिस को बाथरुम में धारदार बड़ा चाकू मिला है। अब पुलिस वारदात स्थल के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। महिला को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *