'Class 2020' के सीजन 2 में नजर आएंगी शेफाली जरीवाला

‘Class 2020’ के सीजन 2 में नजर आएंगी शेफाली जरीवाला

Shefali Jariwala will be seen in Season 2 of 'Class 2020'

Class 2020

मुंबई। Class 2020 : अभिनेत्री शेफाली जरीवाला वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ 2020’ के आगामी दूसरे सीजन की कास्ट में शामिल हो गई हैं। शेफाली शो में जन्नत नाम का एक किरदार निभाती नजर आएंगी, जो इस समय फ्लोर पर है।

उसी के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि इतनी खूबसूरती से लिखे गए चरित्र को निभाने का यह एक शानदार अवसर था। जन्नत का चरित्र इतना प्यारा है और जीवन के लिए उसका उत्साह इतना बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है कि यह भूमिका निभाना मेरे लिए एक खुशी की बात है।

उन्होंने कहा कि विकास (गुप्ता), रोहन (मेहरा) और पूरी टीम (Class 2020) अनुकरणीय हैं। हम जल्द ही शूटिंग खत्म कर देंगे और मैं इस परियोजना की रिलीज के लिए उत्साहित हूं।

शो में उनके किरदार जन्नत का रोहन मेहरा (इब्राहिम) के साथ एक रोमांटिक एंगल होगा।

‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली आखिरी बार विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं।

आगामी (Class 2020) वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ 2020’ सीजन 2 ऑल्ट बालाजी पर रिलीज होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *