Share Market : राकेश झुनझुनवाला का दाव, ₹100 के पार होगा ये शेयर?

Share Market : राकेश झुनझुनवाला का दाव, ₹100 के पार होगा ये शेयर?

Share Market,

नई दिल्ली,नवप्रदेश। शेयर बाजार (Share Market) के बिग बुल कहे जाने राकेश झुनझुनवाला के फेडरल बैंक के शेयर करीब 7 प्रतिशत से अधिक नुकसान में रहा। यह प्राइस इसके 52-सप्ताह के हाई ₹107.55 के स्तर से 22 प्रतिशत से ज्यादा कम है।

शेयर बाजार (Share Market) के जानकार साउथ इंडियन बैंकिंग शेयरों में इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देख रहे हैं।

इसी पर फेडरल बैंक के शेयरों (Share Market) पर चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, “यह बैंकिंग स्टॉक चार्ट पैटर्न पर मजबूत दिख रहा है। यह वर्तमान में ₹83 से ₹90 रेंज में कारोबार कर रहा है।

हालांकि, एक बार यह ₹90 से ऊपर का ब्रेकआउट देता है तो इसमें अत्यधिक तेजी देखी जा सकती है और शेयर अल्पावधि में ₹98 से ₹100 तक जा सकता है।

Q4FY22 के लिए फेडरल बैंक के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इस दक्षिण भारत बैंक में हिस्सेदारी है।

राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास संयुक्त रूप से 2,10,00,000 फेडरल बैंक के शेयर (Share Marke) या 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि राकेश झुनझुनवाला के पास व्यक्तिगत क्षमता में 5,47,21,060 या 2.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तो, झुनझुनवाला दंपति के पास 7,57,21,060 फेडरल बैंक के शेयर या 3.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed