Shailesh Pandey expulsion : PCC चीफ मरकाम बोले-गुणदोष का परीक्षण करेंगे |

Shailesh Pandey expulsion : PCC चीफ मरकाम बोले-गुणदोष का परीक्षण करेंगे

Shailesh Pandey expulsion: PCC chief Markam said - will examine the merits

Shailesh Pandey expulsion

पार्टी पदाधिकारियों का आरोप- लगातार पार्टी अनुशासन का कर रहे है उल्लंघन

रायपुर/नवप्रदेश। Shailesh Pandey expulsion : नगर विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ बिलासपुर कांग्रेस से निष्कासन के प्रस्ताव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। अगर कोई शिकायत है, तो हम गुणदोष का परीक्षण करेंगे और नोटिस भेजेंगे। इसके बाद भी जरूरत पड़ने पर इसकी जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी।

बताते चले कि बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बुधवार को कोतवाली थाना में कांग्रेसी नेता पंकज शर्मा पर हुए एफआईआर को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठराया था। सत्ता पक्ष विधायक ने तो यह तक कह दिया था कि टीएस सिंहदेव के समर्थक होने के कारण हमें प्रताडि़त किया जा रहा है।

6 साल के लिए निष्कासित करने का प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय (Shailesh Pandey expulsion) को शहर कांग्रेस कमेटी ने 6 साल के लिए निष्कासित करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने निष्कासन के प्रस्ताव की पुष्टि भी की है । वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को निष्कासन प्रस्ताव भेज दिया गया है।

पार्टी पदाधिकारियों का आरोप- पार्टी अनुशासन का कर रहे हैं उल्लंघन

इस मामले पर पार्टी पदाधिकारियों का आरोप है कि शहर विधायक शैलेश पांडेय लगातार पार्टी अनुशासन का उल्लंघन कर रहे हैं। पंकज सिंह मारपीट मामले में हुई बयानबाजी को लेकर निष्कासन का प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं, एक दिन पहले गुरुवार को विधायक ने आरोप लगाया था कि वो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आदमी होने की वजह से उनको और उनके समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है।

बिलासपुर में कांग्रेस के भीतर मचे सियासी खींचतान के बीच शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ निष्कासन का प्रस्ताव पारित किया है। शहर कार्यकारिणी के प्रस्ताव के मुताबिक 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासन की मांग की गई है। इसके साथ ही प्रस्ताव पीसीसी अनुशासन समिति को भेज दिया गया है।

यहां से मामले ने तूल पकड़ा

दरअसल, शहर कांग्रेस कमेटी का कहना है, बीते दिनों शहर विधायक शैलेश पांडेय (Shailesh Pandey expulsion) ने थाने का घेराव करते हुए अपने ही सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी, जो पार्टी के अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इसे लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्ताव रखा था। जिसका महामंत्री अजय यादव ने समर्थन किया। जिसके बाद कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शहर विधायक शैलेश पांडे को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि, पार्टी में कोई किसी का आदमी नहीं है, बल्कि सब पार्टी के लोग हैं। ऐसे में शहर विधायक ने गलतबयानी करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया है, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। शहर अध्यक्ष ने बताया कि प्रस्ताव पीसीसी के अनुशासन समिति को भेज दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *