BREAKING : रेत निकालने वाली आधा दर्जन पनडुब्बी जब्त

send mining submarine
Send Mining submarine Seized : आठ पनडुब्बी को पुलिस ने रविवार को जब्त किया है।
भिण्ड/ ए.। Send Mining Submarine Seized : रेत निकालने वाली आठ पनडुब्बियों को जब्त कर लिया गया है। इन पनडुब्बियों को क्रेन की मदद से पानी के बाहर निकाला गया। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस ने रेत नकालने वाली आधा दर्जन से अधिक पनडुब्बी को जप्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंध नदी से रेत (Send Mining Submarine Seized) निकाल रहीं आठ पनडुब्बी को पुलिस ने रविवार को जब्त किया है। यह कार्रवाई खेरा श्यामपुरा और अतरसूमा रेत खदान पर की है। पुलिस ने यहां से तीन पनडुब्बी को जब्त कर क्रेन की मदद से पानी से बाहर निकलवाया।
इन्हें लोडर में रखवाकर थाने भिजवाया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आज बताया कि पनडुब्बी को जब्त कर थाने भिजवाया गया है। अवैध खनन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।