Second Phase Voting Ends In CG : 9 बूथों पर 91% वोटिंग, अब जो बूथ में वही डाल सकेंगे वोट

Second Phase Voting Ends In CG : 9 बूथों पर 91% वोटिंग, अब जो बूथ में वही डाल सकेंगे वोट

Second Phase Voting Ends In CG :

Second Phase Voting Ends In CG :

रायपुर/नवप्रदेश। Second Phase Voting Ends In CG : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान भी समाप्त हो चूका है। अब वही अपने मतदान का प्रयोग करेंगे जो मतदाता शाम 5 पहले मतदान केंद्र में प्रवेश कर लिए थे। छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर 5 बजे मतदान तक मतदान का तय वक्त था। अनंतिम मतदान प्रतिशत देर शाम आयोग जारी करेगा।

जानकारी के मुताबिक बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। अब जो लोग बूथ के अंदर रह गए हैं, वही मतदान कर सकेंगे।

गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के 9 बूथों पर 3 बजे मतदान खत्म हो गया। यहां 91% वोटिंग हुई है। दोपहर 3 बजे तक 55.31% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा धमतरी में 65.32% और सबसे कम गौरला-पेंड्रा-मरवाही में 45.39% मतदान हुआ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *