Second AIIMS in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ का दूसरा एम्स बिलासपुर में खोलने की सदन में उठी मांग…मंत्री सिंहदेव ने दिया यह जवाब

Second AIIMS in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ का दूसरा एम्स बिलासपुर में खोलने की सदन में उठी मांग…मंत्री सिंहदेव ने दिया यह जवाब

रायपुर, नवप्रदेश। Second AIIMS in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन दूसरा एम्स खोलने का मुद्दा उठा। प्रश्नकाल के दौरान यह सवाल अपने ही मंत्री विधायक शैलेश पांडे ने किया।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के आदेश से पूछा कि बिलासपुर में एम्स की स्थापना कराने के लिए राज्य शासन द्वारा क्या कार्रवाई की गई है? इसके उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि बिलासपुर में एम्स खोलने राज्य शासन ने एक अर्ध शासकीय पत्र केंद्र को लिखा (Second AIIMS in Chhattisgarh) है।

इस बात पर बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने भी समर्थन किया। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि क्या इस सदन ने एक शासकीय संकल्प भेजना जाएगा? नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य की ओर से जब भी पहल की जाये,  एम्स बिलासपुर में खोला जाये इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिये।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बिलासपुर में एम्स खोलने राज्य शासन ने एक अर्ध शासकीय पत्र केंद्र को लिखा है। देश के कई राज्यों में एम्स पहले नहीं होते थे। आज भी कई राज्य ऐसे हैं, जहां एम्स नहीं है।

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट आई है कि केंद्र हर राज्य में कम से कम एक एम्स खोला जाएगा। मुख्यमंत्री से भी मैंने राज्य में दूसरे एम्स खोले जाने के संदर्भ में चर्चा की (Second AIIMS in Chhattisgarh) थी।

उन्होंने कहा कि राज्य में 5 संभाग रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, दुर्गा, सरगुजा है, इनमें सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है। जनसंख्या और विधायक संख्याबल के अनुपात में बिलासपुर बड़ा है लिहाजा वहां प्रदेश का दुसरा एम्स खोला जाना चाहिए।

मांग के आधार पर और औचित्य के आधार पर भी बिलासपुर में एम्स खोले जाने पर मेरी सहमति (Second AIIMS in Chhattisgarh) है। मैंने केंद्रीय मंत्री को इस बारे में पत्र लिखा है। उनका जवाब भी आया है कि उन्हें पत्र मिल गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रायपुर एम्स में भी अब बिस्तरों की कमी हो रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *