स्कूल के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति, मुख्यमंत्री ने की बच्चों की हौसला अफजाई

स्कूल के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति, मुख्यमंत्री ने की बच्चों की हौसला अफजाई

15 August : School children gave an attractive presentation of cultural programs, the Chief Minister encouraged the children

15 August

रायपुर/नवप्रदेश। 15 August : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने आज देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस (15 August) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और शास्त्रीय नृत्य-संगीत की अनुपम छटा बिखेरी। अलग-अलग स्कूल के बच्चों ने अपने विद्यालय से वर्चुअल रुप से शानदार प्रस्तुति दे कर अतिथियों का दिल जीत लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कोरबा से इस कार्यक्रम में जुड़े स्कूल शिक्षा मंत्री ने डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संसदीय सचिव मोहित राम केरकेट्टा और विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी कोरबा से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

अलग-अलग जिलों में प्रस्तुति

बच्चों की प्रस्तुति (15 August) ने सभी का मन मोह लिया। धमतरी के कक्षा पांचवीं के छात्र तन्मय वर्मा ने छत्तीसगढ़ी लोक गीत ‘‘मोर छत्तीसगढ़ के धुर्रा-माटी’’, रायपुर के बी.पी. पुजारी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र ऋषभ शुक्ला ने हारमोनियम पर राग-यमन, अनन्या मोहंती ने नृत्य और भिलाई सेक्टर-3 की विशेष्ठा साहू ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी तरह राजनांदगांव स्कूल की दिशा तम्बोली ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, धमधा दुर्ग स्कूल के रामकृष्ण तिवारी ने एकल गान और सूर्या साहू ने पियानों पर गीत की प्रस्तुति दी।

पढाई के साथ व्यक्तित्व विकास जरुरी-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल में भी हमारे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पढ़ने-पढ़ाने का काम जितनी लगन के साथ जारी रखा, यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर बच्चें को एक जैसी सुविधा और गुणवत्ता के साथ शिक्षा मिल पाए। इसलिए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास हो और वे जिन्दगी की हर चुनौतियों का मुकाबला आसानी से कर सकें।

शिक्षकों की होगी भर्ती

CM भूपेश ने कहा कि इन स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। साथ ही अच्छी लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब जैसे जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तरह अब हिन्दी माध्यम स्कूलों में भी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। इन स्कूलों के लिए 14500 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसे महापुरूषों ने जिस तरह के स्वतंत्र भारत का सपना देखा था, वैसे ही भारत का निर्माण हम सबको मिलकर करना है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों स्वतंत्रता दिवस (15 August) की शुभकामनाएं दी।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन वर्चुअल रूप से किया जा रहा है। आने वाले समय में स्थिति में सुधार होने पर राज्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *