जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन का ऐसे हो रहा सरकारीकरण

जनप्रतिनिधियों के जन्मदिन का ऐसे हो रहा सरकारीकरण

sansdiya sachiv shakuntala sahu birthday, janpad panchayat palari, government programme on shakuntala sahu birthday, navpradesh,

birthday of sansdiya sachiv shakuntala sahu


-Birthday of Sansdiya Sachiv Sakuntala Sahu : जन्मदिन समारोह के लिए जपं पलारी ने जारी किया परिपत्र
-इसमें समारोह के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कई गई थी

बलौदाबाजार/नवप्रदेश। Birthday of Sansdiya Sachiv Shakuntala Sahu : जनप्रतिनिधियों से जनता का खास जुड़ाव होता है। हर जरूरतमंद व्यक्ति को गांव के सरपंच से लेकर क्षेत्र के विधायक तक से आस होती है। और यदि कोई विधायक संसदीय सचिव हो तो ये आस और भी बड़ी हो जाती है।

किसी क्षेत्र केे विधायक का जन्मदिन भी उस क्षेत्र की जनता के लिए चर्चा का विषय होता है। और जन्मदिन पर माननीयों द्वारा भोज या जलपान के आयोजन के जरिए भेंट मुलाकात का कार्यक्रम रख लिया जाए तो जनता पर इसका अलग ही प्रभाव होता है।

कुछ ऐसा ही नजारा सात फरवरी रविवार को कसडोल विधायक तथा संसदीय सचिव सुश्री शकंतुला साहू के जन्मदिन (birthday of sansdiya sachiv shakuntala sahu) पर देखने को मिला। कुछ अलग था तो बस जनपद पंचायत सीईओ की हस्ताक्षर वाला वो परिपत्र, जो खास तौर पर संसदीय सचिव साहू के जन्मदिन समारोह की सूचना के साथ ही जपं कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को इस समारोह को लेकर उनकी ड्यूटी के बारे में सूचित कर रहा था।

ये लिखा है परिपत्र में…

इस परिपत्र में उल्लेख था कि रविवार की दोपहर 12 बजे से पलारी जपं कार्यालय परिसर में संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जनपद पदाधिकारीगण, अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सचिव, स्वसहायता समूह के सदस्य भी आमंत्रित किए गए हैं। इस तरह करीब 500 लोगों के आने की संभावना है।

इन पंक्तियों केे साथ ही परिपत्र में लिखा था कि इस कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था हेतु जनपद पंचायत पलारी के अधिकारी-कर्मचारियों को निम्रानुसार दायित्व सौंपा जाता है। इन पंक्तियों के बाद एक टेबल बनाकर के इस बात का उल्लेख है किस अधिकारी -कर्मचरी को कौन सा काम सौंपा गया है।

इन कामों में टेंट से दरी बैठक व्यवस्था, जलपान, सैनिटाजेशन व साफ सफाई के साथ ही पार्किं व्यवस्था तक का जिक्र था। साथ ही ये काम अधिकारी-कर्मचारियों के समूह बनाकर उनमें बांटे गए थे। यह परिपत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। माना जा रहा कि जनप्रतिनिधियों के सरकारीकरण का यह अपने प्रकार पहला मामला है। इस मामले पर नवप्रदेश ने सुश्री साहू से बात करनी चाही तो शायद जन्मदिन की व्यस्तता के चलते वे कॉल रिसीव नहीं कर पाईं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *