Sahil Jain Arrested : हाईप्रोफाइल रेप मामले में आरोपी साहिल जैन हैदराबाद से गिरफ्तार, पुलिस ला रही रायपुर
रायपुर। राजधानी के हाईप्रोफाइल रेप मामले का आरोपी साहिल जैन गिरफ्तार हो चुका है। घटना को अंजाम देने के बाद साहिल हैदराबाद (Sahil Jain Arrested) चुका था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपी को पुलिस हैदराबाद से गिरफ्तार कर रायपुर ला रही है।
बता दें कि रायपुर के VIP रोड स्थित होटल बेबी लॉन इंटरनेशनल में 23 अगस्त को एक मॉडल के साथ रेप किया था। साहिल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी (Sahil Jain Arrested) चलाता है। जिसके चलते इस मॉडल को इस हॉटल में मिलने बुलाया था। जिसके बाद साहिल ने मॉडल के साथ इस घटना को अंजाम (Sahil Jain Arrested) दिया था। जिसके बाद से आरोपी फरार था।
साहिल जैन दुर्ग का जाना माना नाम है। कई बड़े कारोबारी और रसूखदारों से साहिल के अच्छे संबंध है। वहीं साहिल द्वारा की ये पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी ये कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।